Wednesday, July 24, 2019

नारियल की पहचान

वो सूक्ष्म नजरें जो बेधती मामूली चेहरे को,
तो चमड़े के भीतर की कोमल आत्मा को जानतीं,
फिर घिसी पिटी कहानियों की बेड़ियाँ तोड़ प्रेम,
प्रवेश कर जाता गहरे अनजान दुनिया में,
सुंदरता की नयी परिभाषा ढूँढने।
वो संवेदनशील कान जो सुनते धीमी धड़कन को,
तो खिलखिलाहट की चादर में लिपटे खामोशी को सहेजते,
फिर हज़ारों झूठे ठहाकों के बीच से बीन लेते,
असली मुस्कुराहटों के दो पल,
और व्यस्त हो नई भाषा खोजते।

Saturday, July 20, 2019

The Process of Poem#2


Every time your soul melts some more, a poem is born. It is up to you to either bring that melody to the world or suffocate it with thickness of daily routine. If you let poems wear melody and you begin relishing it, your soul becomes fluid and art comes to life. .

Monday, July 15, 2019

प्रेम करना सीखूंगा

बरगद,
तुमसे प्रेम करना सीखूंगा।
शाखाओं से कान लगा,
रूह में उतर कर जानूंगा,
कि टहनियों पर कुल्हाड़ियाँ चलने पर भी,
नयी टहनी तुमने कैसे अपार प्रेम से उगायीं?
बीतें सौ साल, किस तरह धरा संग बितायी?
प्रेममय हो कितने पंछियों को तुमने बसाया?
और जन्मते पत्तियों को मरते देख नहीं हारे?
बरगद, तुमसे प्रेम करना सीखूंगा!