तुम्हारे एक ख़त का
इंतज़ार अब भी है।
तलाश ख़त्म कहाँ हुई मेरी।
साँस टूटने तक
दरवाजे पर
आस टिकी रहेगी।
नीली अन्तर्देसी में
नीले कलम से तुम्हारी लिखावट
मायूस हो ताकती है मुझे।
कहना चाह कर भी जो कह न पाते तुम
मैं पढ़ लेती
और चार आँसू टपका लेती।
पन्नों पर आंसुओं के धब्बों पर
अँगुली फिरा
दो पल सिसक लेती हूँ कभी
जब तुम्हारे बच्चे घर पर नहीं होते।
एक ख़त और लिखो,
कि आखिरी अन्तर्देशि आए
एक ज़माना हो गया।
इंतज़ार अब भी है।
तलाश ख़त्म कहाँ हुई मेरी।
साँस टूटने तक
दरवाजे पर
आस टिकी रहेगी।
नीली अन्तर्देसी में
नीले कलम से तुम्हारी लिखावट
मायूस हो ताकती है मुझे।
कहना चाह कर भी जो कह न पाते तुम
मैं पढ़ लेती
और चार आँसू टपका लेती।
पन्नों पर आंसुओं के धब्बों पर
अँगुली फिरा
दो पल सिसक लेती हूँ कभी
जब तुम्हारे बच्चे घर पर नहीं होते।
एक ख़त और लिखो,
कि आखिरी अन्तर्देशि आए
एक ज़माना हो गया।