मेरे मन में दृढ विश्वास है,
कि देश में फिर से उबाल आएगा,
जन - जन के ह्रदय में ये विचार आएगा,
कि आज़ादी हमारे शहीदों के रंग से रंगी है,
और देश कि माटी हमारे खून से महंगी है,
अपने कर्तव्य का तब हमें एहसास आएगा
देखना ! इस देश में फिर से उबाल आएगा